खेल

वेलिंगटन टेस्ट: रोमांचक मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को एक रन से हराया, सिरीज़ बराबर
28-Feb-2023 10:43 AM
वेलिंगटन टेस्ट: रोमांचक मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को एक रन से हराया, सिरीज़ बराबर

वेलिंगटन में खेले जा रहे सिरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को एक रन से हरा दिया है.

रोमांच और उतार-चढ़ाव से भरपूर इस मैच में इंग्लैंड को जीतने के लिए 258 रन बनाने थे, लेकिन न्यूज़ीलैंड ने 256 रन पर इंग्लैंड की पूरी टीम को आउट कर दिया.

लेकिन एक समय लग रहा था कि पहले टेस्ट की ही तरह दूसरे टेस्ट को भी इंग्लैंड जीत लेगा.

उसे जीतने के लिए 57 रन चाहिए थे और पांच बल्लेबाज़ सुरक्षित थे. लेकिन बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नील वैगनर ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह जीत अपनी टीम के नाम कर दिया.

उन्होंने जेम्स एंडरसन को आउट करके यह मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया. इंग्लैंड के अंतिम पांच में से तीन विकेट उन्होंने ही लिए.

मैच के अंत में इंग्लैंड को 7 रन बनाने थे जबकि उसके दो बल्लेबाज़ आउट होने बाक़ी थे. लेकिन पहले कप्तान साउदी और फिर वैगनर ने 16 गेंद के भीतर इंग्लैंड के बचे दोनों बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखा दी.

दूसरी पारी में शानदार 132 रन बनाने वाले केन विलियम्सन को 'मैन ऑफ़ द मैच' का ख़िताब दिया गया.

फ़ॉलोऑन खेलने के बावजूद न्यूज़ीलैंड को मिली इस जीत से दो टेस्ट मैचों की यह सिरीज़ 1-1 से बराबरी पर ख़त्म हो गई है. टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में ऐसा केवल चौथी बार हुआ है, जब कोई टीम फ़ॉलोऑन खेलने के बावजूद जीती हो.

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड को 267 रन के भारी अंतर से हरा दिया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news