अंतरराष्ट्रीय

'चीनी लैब से कोरोना फैलने' पर एफ़बीआई प्रमुख क्या बोले?
01-Mar-2023 9:29 AM
'चीनी लैब से कोरोना फैलने' पर एफ़बीआई प्रमुख क्या बोले?

कोरोना कहां से आया?

बीते तीन साल से पूछे गए इस सवालों के हर जवाब में चीन का नाम ज़रूर आया है.

अब एफ़बीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफ़र रे ने भी इस बारे में बयान दिया है. क्रिस्टोफर रे ने कहा है कि एफ़बीआई मानता है कि चीन की सरकारी लैब में कोविड-19 के पैदा होने की सबसे प्रबल संभावना है.

क्रिस्टोफर रे ने फॉक्स न्यूज़ से कहा, ''पिछले कुछ वक़्त से एफ़बीआई ने ये पाया कि चीन की सरकारी लैब में किसी घटना के बाद महामारी की शुरुआत हुई है.''

कोविड की शुरुआत को लेकर ये पहली बार है, जब सार्वजनिक तौर पर एफ़बीआई की ओर से ये जानकारी साझा की गई है.

चीन कोरोना के वुहान में शुरू होने की बातों को नकारता रहा है और ऐसे आरोपों को अपमानजनक बताता रहा है.

एक दिन पहले ही चीन में अमेरिकी राजदूत ने ''कोविड की उत्पत्ति को लेकर ज़्यादा ईमानदार'' रहने की बात कही थी.

रे ने मंगलवार को दिए इंटरव्यू में कहा कि महामारी की उत्पत्ति से जुड़ी जानकारियां छिपाने और जांच की राह में अड़चन बनने की चीन हर संभव कोशिश करता रहा है और ये सबके लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news