अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सुरक्षा पर जताई चिंता
09-May-2024 8:33 AM
अमेरिका ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सुरक्षा पर जताई चिंता

US STATE DEPARTMENT

अमेरिका के विदेश विभाग ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान समेत देश के दूसरे सभी क़ैदियों की सुरक्षा पर एक बार फिर चिंता ज़ाहिर की है.

विदेश विभाग का कहना है कि क़ैदियों की सुरक्षा अमेरिका की प्राथमिकता है.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बीते मंगलवार एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लूम और विपक्षी नेता उमर अयूब ख़ान समेत पीटीआई के नेताओं के बीच हुई मुलाक़ात की बात स्वीकारी.

इस मुलाक़ात के बारे में और जानकारी देते हुए मिलर ने कहा कि दोनों ही पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही साथ पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ़ से जारी आर्थिक सहयोग पर बात हुई है.

पीटीआई के नेताओं से इमरान ख़ान के मुद्दे पर कोई बातचीत हुई है या नहीं? इस सवाल पर मिलर ने दोहराया कि पाकिस्तान के चुनाव में अमेरिका का कोई पक्ष नहीं है.

मिलर ने अमेरिकी सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर की तरफ़ से पाकिस्तान को दी गई चेतावनी पर बात की. रिपोर्टों के मुताबिक़ चक शूमर ने वाशिंगटन में पाकिस्तानी राजदूत से मिलकर जेल में बंद इमरान ख़ान की सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की थी.

मिलर ने कहा कि इस मुलाक़ात के बारे में उन्हें ज़्यादा जानकारी नहीं है पर ज़ाहिर तौर पर अमेरिका पाकिस्तान या दुनिया में कहीं भी हर क़ैदी की सुरक्षा देखना चाहते हैं. प्रत्येक व्यक्ति, और प्रत्येक कैदी, क़ानून के तहत बुनियादी मानवाधिकारों और सुरक्षा का हकदार है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news