मनोरंजन

नापसंद किए जाने वाले शख्स का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण होता है: शाहिद कपूर
01-Mar-2023 7:40 PM
नापसंद किए जाने वाले शख्स का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण होता है: शाहिद कपूर

(बेदिका)

नयी दिल्ली, एक मार्च। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह अपनी पहली वेब सीरीज़ “ फर्ज़ी’ की कामयाबी से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे द्वारा निभाया गया किरदार सन्नी लोगों को पसंद आया।

दरअसल, कपूर ने वेबसीरीज़ में सनी का किरदार निभाया है जो प्रतिभाशाली पेंटर होता है लेकिन वह जाली नोट छापने लगता है।

अभिनेता ने कहा कि जब आप ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं जिसे समाज में नापसंद किया जाता है या ऐसा व्यक्ति जिसके साथ आप दोस्ती नहीं करना चाहेंगे तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।

कपूर ने डिजिटल माध्यम से पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि इसलिए आपके लिए यह अहम है कि आप उसे (किरदार को) उनसे (दर्शकों से) पसंद कराएं।

25 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन मनाने वाले कपूर ने कहा कि प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुई आठ कड़ियों वाली ‘फर्ज़ी’ सीरीज़ की कामयाबी ने उन्हें ‘गहरा संतोष प्रदान किया’ है।

इस सीरीज़ का निर्देशन ‘द फैमली मैन’ के निर्माता राज निदिमोरु और कृष्ण डीके ने किया है। ‘फर्ज़ी’ में विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर और भुवन अरोड़ा ने भी अभिनय किया है।

कपूर ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करने की थी कि लोग सनी के लिए सहानुभूति महसूस करें।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से हैरत हुई कि सीरीज़ को सभी क्षेत्रों के लोगों ने पंसद किया।

अभिनेता ने कहा, “ सीरीज़ के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसे मेरे चालक से लेकर मेरे एनआरआई (अप्रवासी) रिश्तेदारों तक ने खुद को 'कनेक्ट' महसूस किया।”

कपूर के मुताबिक, हर सामग्री का अपना मूल दर्शक होता है और फिल्म या सीरीज़ की गुणवत्ता की वजह से कभी कभी दर्शकों की संख्या थोड़ी बढ़ जाती है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news