खेल

तीसरा टेस्ट, दूसरा दिन : ऑस्ट्रेलिया 197 रन पर ऑल आउट, उमेश, अश्विन ने झटके तीन-तीन विकेट
02-Mar-2023 12:55 PM
तीसरा टेस्ट, दूसरा दिन : ऑस्ट्रेलिया 197 रन पर ऑल आउट, उमेश, अश्विन ने झटके तीन-तीन विकेट

(photo:BCCI)

इंदौर, 2 मार्च | तेज गेंदबाज उमेश यादव और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया को 197 रनों पर समेटने के लिए तीन-तीन विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच यहां के होलकर स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। हालांकि, मेहमान टीम 200 रन से केवल तीन रन पीछे रह गई, फिर भी टीम के पास 88 रन की बढ़त है।


भारत 16 ओवरों में सफलता हासिल करने में असमर्थ रहा, लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद, चीजें बदल गईं क्योंकि उमेश और अश्विन ने क्रमश: 3/12 और 3/44 का आंकड़ा दर्ज किया। आस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी छह विकेट 28 गेंदों में सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए।

जबकि उमेश ने रिवर्स स्विंग के साथ शानदार गेंदबाजी की और घरेलू मैदान में 100 टेस्ट विकेट तक पहुंचे। अश्विन टर्न निकालने में सक्षम रहे, जिसमें उन्हें विकेट हासिल करने में मदद मिली।

रवींद्र जडेजा को कुछ टर्न मिला, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन को परेशानी देने के लिए यह ज्यादा नहीं था।

ग्रीन ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ मिड-आफ पर ड्राइव कर पहली बाउंड्री हासिल की और फिर जडेजा की गेंद पर एक और चौका लगाया।

हैंड्सकॉम्ब डिफेंस में थे, लेकिन जब रविचंद्रन अश्विन को डिफेंड करने की कोशिश की गई, तो गेंद तेजी से घूमी और बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट लेग की तरफ चली गई।

वहीं, स्टंप्स के ठीक सामने उमेश यादव द्वारा ग्रीन को आउट किया गया। इसके बाद गेंदबाज ने मिचेल स्टार्क को आउट किया।

आस्ट्रेलिया ने 76.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए।

संक्षिप्त स्कोर :

आस्ट्रेलिया पहली पारी : 76.3 ओवर में 197 रन (उस्मान ख्वाजा 60, मार्नस लाबुसेन 21, रवींद्र जडेजा 4/78, उमेश यादव 3/12)।

भारत पहली पारी : 33.3 ओवर में 109 रन। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news