खेल

भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप पर बाबर आज़म क्या बोले?
03-Mar-2023 10:20 AM
भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप पर बाबर आज़म क्या बोले?

इस साल अक्टूबर-नवंबर में क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होना है.

भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जियो न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बाबर ने कहा, ''हमारा फ़ोकस वर्ल्डकप पर है. ज़ाहिर सी बात है कि बहुत बड़ा इवेंट है और आपका सपना होता है कि आप वर्ल्डकप के लिए अच्छी तैयारी करें, फ़ोकस से खेलें और आप ये सोच बना लें कि ये वर्ल्डकप हमें उठाना है. इसके लिए हम लगे हुए हैं.''

टीम की ग़लतियों पर बाबर आज़म बोले, ''परफ़ॉर्मेंस ऊपर नीचे होती रहती है. हर रोज़ कोशिश होती है कि अच्छा करें. ये टीम गेम है. आप सिर्फ़ दो प्लेयर पर नहीं टिके होते. पूरी टीम कोशिश कर रही होती है. मेन चीज़ ये होती है कि आपके पास मैच जिताने और लड़ने वाले प्लेयर होने चाहिए. ऊपर वाले का शुक्र है कि हमारी टीम में ऐसे लोग हैं. कोशिश करेंगे कि अपनी ग़लतियों से जल्द से जल्द सीखें.''

बाबर आज़म को अपनी परफ़ॉर्मेंस और टीम को मिलती हार के कारण कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है.

अपनी आलोचनाओं पर बाबर आज़म ने कहा, ''ये चीज़ें चलती रहती हैं. किसी भी स्टेज पर ये नहीं होगा कि हर कोई आपके लिए अच्छा ही बोले. लेकिन मैं जितना चीज़ों को सकारात्मक तौर पर लेता हूं, मेरे लिए चीज़ें उतनी अच्छी रहती हैं. इससे मुझे कॉन्फिडेंस मिलता है. मेरी कोशिश यही रहती है कि सकारात्मकता से ही चीज़ों को लूं न कि कोई कमेंट पास करूं. ये ठीक भी नहीं है. हर किसी की अपनी राय होती है. वो अपनी जगह अलग सोच रहे होते हैं और मैं अलग सोच रहा होता हूं.'

बाबर आज़म बोले- अब चीज़ें तेज़ी से बदल गई हैं. आप बदली हुई चीज़ों के हिसाब से ही सीखते हैं, बदलते हैं. जब तक ज़िंदगी है, तब तक आप सीखते रहते हैं.

पाकिस्तान में पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग के मैच चल रहे हैं. बाबर आज़म पेशावर ज़ाल्मी के लिए खेलते हैं.

बाबर आज़म ने कहा, ''पीएसएल में काफ़ी अच्छा चल रहा है. कुछ मैच अच्छे नहीं गुज़रे. पर प्रोफ़ेशनली हमें ये स्वीकार करना होता है और आगे बढ़ना होता है.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news