अंतरराष्ट्रीय

चीन से निवेश प्रस्ताव को ना कहने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कहा- राष्ट्रहित में लिया फ़ैसला
03-Mar-2023 1:13 PM
चीन से निवेश प्रस्ताव को ना कहने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कहा- राष्ट्रहित में लिया फ़ैसला

ऑस्ट्रेलिया, 3 मार्च । एक माइनिंग प्रोजेक्ट में चीनी निवेश के प्रस्ताव को इनकार करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि विदेश निवेश को मंज़ूरी देने के सभी फ़ैसले राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए लिए जाते हैं.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने ये भी कहा है कि वो चीन के साथ व्यापार वार्ताओं को जारी रखना चाहता है.

रेयर अर्थ्स (दुर्लभ मृदा तत्व) का खनन करने वाली एक माइनिंग कंपनी में चीनी के निवेश प्रस्ताव को ऑस्ट्रेलिया ने मना कर दिया था जिस पर बीजिंग ने विरोध दर्ज कराया था.

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेजरर जिम काल्मर्स ने बुधवार को कहा कि चीनी निवेश को बढ़ाने के प्रस्ताव को फॉरेन इन्वेस्टमेंट रिव्यू बोर्ड की सलाह के बाद नामंजूर किया गया था.
चीन के माइनिंग इन्वेस्टर युशियाओ वु की सिंगापुर रजिस्टर्ड फर्म युशियाओ फंड ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनी नॉर्दर्न मिनरल्स में अपनी हिस्सेदारी 9.92 फीसदी से बढ़ाकर 19.9 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया था. जिसे राष्ट्रीय हितों के आधार पर खारिज कर दिया गया.

चीनी अख़बार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि चीन ने इस फ़ैसले का विरोध किया है.

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "निवेश के सभी फ़ैसले ऑस्ट्रेलिया के हितों और नियम कायदों को ध्यान में रखते हुए लिए जाते हैं." ऑस्ट्रेलिया में चीनी दूतावास ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news