अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने एक और हिंदू मंदिर को नुक़सान पहुंचाया
04-Mar-2023 8:26 PM
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने एक और हिंदू मंदिर को नुक़सान पहुंचाया

 

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में एक प्रमुख हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने नुकसान पहुंचाया है. ऑस्ट्रेलिया में ये हिंदू मंदिरों पर हाल के दिनों में हुए कई 'हमलों' में से एक है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये हमला ब्रिस्बेन के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया टुडे की वेबसाइट से बात करते हुए मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने कहा है, "मंदिर के पुजारी और श्रद्धालुओं ने आज सुबह फोन किया और मंदरी की बाहरी दीवार पर हमले के बारे में जानकारी दी."

शुक्ला ने कहा, "हमने क्वींसलैंड पुलिस को जानकारी दे दी है. हमें सुरक्षा का भरोसा दिया गया है."

हिंदू ह्यूमन राइट्स की निदेशक सारा गेट्स का कहना है कि ये ताज़ा हमला हिंदुओं को डराने की एक कोशिश है.

गेट्स ने कहा, "सिख फॉर जस्टिस जो दुनियाभर में कर रही है ये हेट क्राइम उसी के पैटर्न का हिस्सा है. ये स्पष्ट रूप से ऑस्ट्रेलिया के हिंदुओं को डराने की कोशिश है."

गेट्स ने बाद में एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें हिंदू समुदाय के लोग हमलावरों को चुनौती देते दिख रहे हैं.

हिंदू समुदाय के लोगों ने बाद में मंदिर की दीवार पर बनाए गए हिंदू विरोधी चित्रों को साफ़ कर दिया.

इस इलाक़े में लंबे समय से रह रहे एक हिंदू व्यक्ति ने कहा, "खालिस्तान के समर्थक ऑस्ट्रेलिया के हिंदू समुदाय के डराने की कोशिशें कर रहे हैं, ये हिंदू आस्था के साथ जीने वाले लोगों के लिए बहुत डराने वाला अनुभव है."

पिछले दो महीनों में ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर के साथ छेड़छाड़ की ये चौथी घटना है.

23 जनवरी को मेलबर्न के इस्कान मंदिर की दीवार पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिख दिया गया था.

भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमलों की आलचोना की है और ये मुद्दा ऑस्ट्रेलिया की सरकार के समक्ष भी उठाया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news