खेल

महिला क्रिकेट को हर दिन और बेहतर होते देख रहा हूं- जानेमाने तेज़ गेंदबाज़
05-Mar-2023 1:26 PM
महिला क्रिकेट को हर दिन और बेहतर होते देख रहा हूं- जानेमाने तेज़ गेंदबाज़

wpl twetter photo

-विमल कुमार

नई दिल्ली, 5 मार्च ।  दक्षिण अफ़्रीकी पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो बीते कुछ समय से महिला क्रिकेट की कोचिंग से जुड़े हैं और इस खेल में बदलाव को महसूस कर रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 499 विकेट लेने वाले मोर्केल कई मौक़े पर टेस्ट और वनडे की रैंकिंग में नंबर-1 गेंजबाज़ भी रह चुके हैं.

पुरुष क्रिकेट के विभिन्न स्तरों से वाकिफ़ मोर्केल महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 से बतौर न्यूज़ीलैंड के कोच जुड़े थे.

38 वर्षीय मोर्केल ने बीबीसी से बातचीत में महिला और पुरुष क्रिकेट के बारे में कई बातें बताईं.

उन्होंने बताया, "ये मेरे लिए ये काफ़ी सीखने वाला अनुभव रहा. एक युवा कोच होने के नाते मैं मौजूदा न्यूज़ीलैंड टीम से दक्षिण अफ़्रीका के इस दौरे पर कुछ सीखने की कोशिश कर रहा था."

हमने उनसे पूछा कि आलोचक कहते हैं कि महिला और पुरुष क्रिकेट के स्तर में अभी भी काफ़ी अंतर हैं. इस पर उन्होंने कहा, "मैं पिछले तीन-चार सालों से महिला क्रिकेट से जुड़ा हूं और लगातार इनके स्तर को बेहतर होते ही देख रहा हूं. हर साल खिलाड़ी पहले से बेहतर होती दिख रही हैं. दरअसल, ये खेल ही बहुत तेज़ी से उभरता हुआ दिख रहा है और क्रिकेट के लिए ये सुखद बात है."

"एक पूर्व खिलाड़ी के नज़रिए से देखा जाए तो मैं मौजूदा टीम के खेल में अपने अनुभव और जानकारी से उन्हें और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं. इसमें कोई दो राय नहीं कि महिला क्रिकेट के क्षेत्र में आगे काफी तरक्की होगी. इस यात्रा का एक हिस्सा होने पर मुझे गर्व है."

डब्ल्यूपीएल पर क्या बोले मोर्केल?

शनिवार से भारत में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की शुरुआत हो गई है. डब्ल्यूपीएल के पहले मैच में मुंबई और गुजरात की टीमों के बीच मुक़ाबला हुआ.

हमने मोर्केल से महिला प्रीमियर लीग को लेकर उनकी राय पूछी, साथ ही ये भी पूछा कि क्या इस आयोजन से इस खेल में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा.

इस पर मोर्केल ने कहा, "बेहतर होने के लिए ज़रूरी होगा कि महिलाएं ज़्यादा से ज़्यादा प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में हिस्सा लें. जितना अधिक वो खेलेंगी उतना ही उनके खेल में निखार आएगा."

वे बोले, "महिलाओं की क्रिकेट लीग 'द हंड्रेड' और 'महिला बिग बैश लीग' जैसे टूर्नामेंट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पहले से होते आ रहे हैं. इनसे इस खेल को फ़ायदा ही हुआ है. अब डब्ल्यूपीएल भी आ गया है तो महिलाओं के सामने ढेरों प्लेटफॉर्म हैं जहां उनके पास ख़ुद को साबित करने का अनेक अवसर हैं."

मोहम्मद सिराज पर क्या बोले मोर्केल?

मोर्केल ख़ुद एक तेज़ गेंदबाज़ हैं, हमने उनसे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों पर कुछ सवाल पूछे.

उनसे पूछा कि जब आप मोहम्मद सिराज को गेंदबाज़ी करते देखते हैं तो क्या ये सोचते हैं कि उन्होंने लाल गेंद की कला को सफ़ेद गेंद में भी आसानी से उतार लिया है?

उन्होंने कहा, "तेज़ गेंदबाज़ों के सामने ये एक बड़ी चुनौती होती है. लेकिन ये खिलाड़ी बहुत सहज तरीक़े से ख़ुद को इसके लिए ढाल लेते हैं क्योंकि वे बहुत काबिल होते हैं. सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में आपको बहुत चतुराई दिखानी होती है."

सिराज पर मोर्केल बोले, "सिराज को इस फॉर्मेट में खेलते देखकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है. हाल के दिनों में उन्होंने काफ़ी बेहतर प्रदर्शन किया है और इसकी एक वजह आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में उनका एक्सपोज़र भी है. तो बतौर एक गेंदबाज़ जब आप एक मजबूत विरोधी के ख़िलाफ़ दबाव वाले लम्हों में अच्छा करते हैं तो आपका आत्मविश्वास और बेहतर होता जाता है."

'बुमराह को कब मैदान में उतारना है ये तय करें'

भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह बीते क़रीब पांच महीने से चोट की वजह से टीम से बाहर हैं.

पीठ की चोट की वजह से वो बीते साल न तो एशिया कप और न ही टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेल सके. इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टेस्ट सिरीज़ में भी नहीं वो नहीं दिख रहे. आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी उनके बाहर रहने की संभावना जताई गई है.

फिटनेस की समस्या से जूझ रहे बुमराह पर मोर्केल ने कहा, "ये हर तेज़ गेंदबाज़ के साथ होता है और आपको ख़ुद को संभालना पड़ता है. भारत तो भाग्यशाली है कि उनके पास तेज़ गेंदबाज़ी में काफ़ी विकल्प मौजूद हैं. लिहाज़ा उन्हें इस पर ग़ौर करना चाहिए कि बुमराह को कैसे फिट रखा जाए और ये भी तय करें कि उन्हें कब-कब मैदान में उतारना है. वे विश्वस्तरीय गेंदबाज़ हैं और अहम सीरीज़ में उनका खेलना भारत के लिए काफी बेहतर साबित होता है."

किस भारतीय गेंदबाज़ के फ़ैन हैं मोर्केल?

बातचीत के दौरान हमने मोर्केल से उनके पसंदीदा भारतीय गेंदबाज़ के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, "मैं हमेशा मोहम्मद शमी का फ़ैन रहा हूं."

वे बोले, "जिस तरह सीम पर उनकी पकड़ है, वे डेथ ओवर में और भी ख़तरनाक हो जाते हैं. मेरे लिए तो वो अपवाद किस्म वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं."

मोर्केल ने बताया कि किस तरह मैच से पहले दक्षिण अफ़्रीकी टीम में शमी पर विशेष चर्चा होती थी.

वे बोले, "जब शमी दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेलते थे तो हम लोग टीम मीटिंग में उनकी काफ़ी चर्चा किया करते थे. इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो भारत के महान तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news