राष्ट्रीय

शिवसेना नेता संजय राउत बोले- बीजेपी 'डरपोक' पार्टी, अब है हमारी लहर
27-Mar-2023 1:07 PM
शिवसेना नेता संजय राउत बोले- बीजेपी 'डरपोक' पार्टी, अब है हमारी लहर

नई दिल्ली, 27 मार्च ।  शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने बीजेपी को ‘डरपोक‘ पार्टी बताया है.

राउत ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “बीजेपी एक डरपोक पार्टी है. उनमें सामने आकर लड़ने की हिम्मत नहीं है. ईडी, सीबीआई उनके हथियार हैं.”

उन्होंने कहा, “हम कहते हैं कि सामने आकर लड़ाई करो. महाभारत का युद्ध कौरव और पांडवों का एक बार फिर हो जाएगा.”

संजय राउत ने दावा किया कि देश में अब मोदी लहर का कोई असर नहीं है और साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र की सत्ता में बदलाव होना तय है.
उन्होंने कहा, “लहर वहर कुछ नहीं, अब हमारी लहर है.”
उर्दू को लेकर क्या बोले?

शिवसेना की रैली में उर्दू बैनर के इस्तेमाल पर पूछे गए सवाल पर संजय राउत ने कहा, “उर्दू इस देश की भाषा है और रहेगी. सरकार ने उर्दू पर बैन नहीं लगाया है.”

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा था कि उद्धव ठाकरे की मालेगांव रैली के पहले उर्दू में लिखे बैनर लगाए गए थे.

उन्होंने कहा, “हम किसी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं हैं. हम उर्दू भाषा के ख़िलाफ़ भी नहीं हैं. हमारा विरोध सिर्फ़ उन लोगों से है जो इस तरह से दूसरों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं.”

इस बारे में पूछे गए सवाल पर संजय राउत ने कहा, “न हमने हिंदुओं को छोड़ा है. न हिंदुओं ने हमें छोड़ा है.”
राहुल गांधी के सावरकर पर बयान को ग़लत बताया

संजय राउत से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान के बारे में भी सवाल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो सावरकर नहीं गांधी हैं और गांधी माफ़ी नहीं मांगते.
संजय राउत ने कहा, “ये बयान ग़लत है. सावरकर जी हमारे लिए प्रेरणास्रोत्र हैं. महाराष्ट्र में हम लड़ाई कर रहे हैं, उसमें हमारी प्रेरणा के स्रोत शिवाजी और वीर सावरकर जी हैं.”
इसके पहले उद्धव ठाकरे भी राहुल गांधी के बयान पर सवाल उठा चुके हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news