राष्ट्रीय

भाजपा कुछ भी कर ले, फर्क नहीं पड़ता : जद (एस)
24-Apr-2023 4:23 PM
भाजपा कुछ भी कर ले, फर्क नहीं पड़ता : जद (एस)

हासन, 24 अप्रैल | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक में जद (एस) के गढ़ हासन का दौरा करने के दौरान सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना ने कहा कि भाजपा चाहे अमेरिकी या रूसी राष्ट्रपति की भूमिका निभाए, इससे जद (एस) को कोई फर्क नहीं पड़ता। एच.डी. देवेगौड़ा हासन जिले से आते हैं और इस क्षेत्र को गौड़ा परिवार का गढ़ माना जाता है। पिछले चुनाव में बीजेपी केवल एक सीट (प्रीतम गौड़ा) जीतने में कामयाब रही। लेकिन इस बार देवेगौड़ा परिवार ने भाजपा के कब्जे वाली सीट पर जीत हासिल करना अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है।


भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा और गौड़ा परिवार के सदस्यों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है।

प्रीतम गौड़ा ने गौड़ा परिवार को खुली चुनौती दी थी कि वे गौड़ा परिवार से किसी को भी मैदान में उतारें, वह उन्हें बड़े अंतर से हरा देंगे। जद (एस) ने हासन सीट से स्वरूप प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है।

अमित शाह के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना ने कहा कि अगर भाजपा पार्टी किसी अमेरिकी या रूसी राष्ट्रपति को भी साथ लेती है, तो जद (एस) पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने जोर देकर कहा, हमारे लिए देवेगौड़ा (पूर्व प्रधानमंत्री) और कुमारन्ना (पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी) काफी हैं। वे हमारे चाणक्य हैं।

उन्होंने कहा, हमने 123 निर्वाचन क्षेत्रों में जीतने का लक्ष्य रखा है। लोगों ने दो राष्ट्रीय दलों का प्रशासन देखा है। उन्होंने जद (एस) को एक बार पूर्ण बहुमत देने और दोनों राष्ट्रीय दलों को किनारे करने का फैसला किया है।

अमित शाह सोमवार को हासन जिले के अलुरु कस्बे में रोड शो करेंगे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news