राष्ट्रीय

तीन मई को ज्ञानवापी के सात मामलों की सुनवाई
25-Apr-2023 12:10 PM
तीन मई को ज्ञानवापी के सात मामलों की सुनवाई

(Photo: Wasim Sarvar/IANS)

वाराणसी, 25 अप्रैल | ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े सातों मामलों को एक साथ किया जाएगा या अलग से सुना जाएगा, इस पर वाराणसी के जिला न्यायाधीश की अदालत अगली सुनवाई करेगी। इन मामलों की सुनवाई 3 मई को होगी।


वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, ''इस मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन शोकसभा के चलते कोई कानूनी कार्य नहीं हो सकी।''

जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख तय की है।

जिला जज ने 17 अप्रैल को वाद संख्या 18/2022 (ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवताओं की नियमित पूजा की मांग करते हुए) में चार महिला वादी की याचिका को विभिन्नअदालतों से ज्ञानवापी से संबंधित सात मामलों को अपनी अदालत में स्थानांतरित करने के लिए स्वीकार कर लिया था।

चतुर्वेदी ने कहा, अपने आदेश में जिला जज ने कहा कि स्थानांतरण के बाद विभिन्न दीवानी अदालतों में लंबित ज्ञानवापी से संबंधित सात मामले उनके न्यायालय में पहुंचेंगे, उनके चकबंदी के मुद्दे की जांच की जाएगी कि यह प्रासंगिक होगा या नहीं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news