अंतरराष्ट्रीय

तालिबान ने काबुल हमले के लिए ज़िम्मेदार आईएस कमांडर को मारा
26-Apr-2023 8:31 AM
तालिबान ने काबुल हमले के लिए ज़िम्मेदार आईएस कमांडर को मारा

साल 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाकों के लिए ज़िम्मेदार माने जाने वाले इस्लामिक स्टेट के मास्टरमाइंड को तालिबान ने मार दिया है.

अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है.

अगस्त 2021 में जब अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की वापसी हुई थी और कई लोग देश छोड़ रहे थे, उसी दौरान काबुल एयरपोर्ट पर हमला हुआ था. इसमें 170 नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.

अमेरिकी अधिकारियों ने बीबीसी के अमेरिका में न्यूज़ पार्टनर सीबीएस न्यूज़ को बताया कि आईएस के कमांडर की मौत हफ्तों पहले हो गई थी, लेकिन उनकी मौत की पुष्टि करने में समय लगा.

इस कमांडर का नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जुटाए गए इंटेलिजेंस और मॉनिटरिंग के आधार पर उन्हें इस बात की पुख़्ता जानकारी है कि कमांडर को मारा जा चुका है.

हालांकि उन्होंने कोई और जानकारी साझा नहीं की और ना ही ये बताया कि उन्हें कैसे पता है कि काबुल एयरपोर्ट बम धमाके के लिए यही शख़्स ज़िम्मेदार था.

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने सीबीएस न्यूज़ से कहा, “सरकार के विशेषज्ञों को पूरा यक़ीन है कि यह शख़्स हमले के पीछे शामिल मुख्य लोगों में से एक था.”

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका को अप्रैल की शुरुआत में कमांडर की मौत का पता चला था.

हालांकि ये ठीक ठीक नहीं पता चल सका है कि तालिबान ने इस शख़्स को निशाना बनाकर मारा या ये तालिबान और आईएस के बीच जारी मुठभेड़ में मारा गया.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news