अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया को सिगरेट बेचने पर अमेरिका ने लगाया करोड़ों डॉलर का ज़ुर्माना
26-Apr-2023 4:45 PM
उत्तर कोरिया को सिगरेट बेचने पर अमेरिका ने लगाया करोड़ों डॉलर का ज़ुर्माना

वाशिंगटन, 26 अप्रैल ।  तंबाकू कंपनी ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) पर अमेरिका ने 63.6 करोड़ डॉलर और अतिरिक्त ब्याज का जुर्माना लगाया है.

ये कंपनी उत्तर कोरिया को सिगरेट बेच रही थी जो अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन है.

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि 2007 और 2017 के बीच उत्तर कोरिया सिगरेट भेजी गई.

बीएटी के प्रमुख जैक बाउल्स ने कहा, "हमें ग़लती का अफ़सोस है."

उत्तर कोरिया की परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों को लेकर अमेरिका ने उस पर गंभीर प्रतिबंध लगाए हैं.

मंगलवार को हुआ ये समझौता बीएटी और अमेरिका के न्याय विभाग, ट्रेजरी विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय के बीच हुआ.

बीएटी दुनिया की सबसे बड़ी तंबाकू कंपनियों में से एक है. ब्रिटेन में वह टॉप 10 कंपनियों में शुमार है.

बीएटी कई मशहूर सिगरेट ब्रांड की मालिक है, जैसे- लकी स्ट्राइक, डनहिल और पाल माल. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news