अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानः इमरान ख़ान को रैली की इजाज़त, बोलने पर पाबंदी
01-May-2023 10:22 AM
पाकिस्तानः इमरान ख़ान को रैली की इजाज़त, बोलने पर पाबंदी

पाकिस्तान में इमरान ख़ान की पार्टी को लाहौर में रैली निकालने की सशर्त अनुमति मिली है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ लाहौर के लिबर्टी चौक से नासिर बाग़ इलाक़े तक रैली निकाल सकेगी. हालांकि नेताओं को न्यायपालिका और पाकिस्तान के संस्थानों के ख़िलाफ़ बोलने की अनुमतिन नहीं होगी.

लाहौर की डिप्टी-कमिश्नर राफ़िया हैदर ने पार्टी से शपथपत्र लेने के बाद रैली की अनुमति दी है.

प्रशासन ने कहा है कि शाम छह बजे तक ही रैली निकाली जा सकेगी और रास्ते में स्वागत के लिए शिविर नहीं लगाए जा सकेंगे.

प्रशासन ने कहा है कि अगर रैली में किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुंचता है तो इसकी ज़िम्मेदारी पार्टी की होगी. मार्ग की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी रैली प्रबंधन की ही होगी.

प्रशासन ने ये भी कहा है कि रैली में शामिल लोगों को हथियार या लाठी डंडे साथ नहीं लाने दिए जाएंगे.

इससे पहले पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पीटीआई को रैली रद्द करने का निर्देश दिया था.

वहीं अहतियात के तौर पर राजधानी इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस्लामाबाद की सीमा के भीतर किसी बैठक, जुलूस या रैली की अनुमति नहीं है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news