अंतरराष्ट्रीय

अल-अक़्सा मस्जिद को लेकर बोला ओआईसी, इसराइल की निंदा की
01-May-2023 4:23 PM
अल-अक़्सा मस्जिद को लेकर बोला ओआईसी, इसराइल की निंदा की

यरुशलम, 1 मई ।  इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने यरुशलम की अल-अक़्सा मस्जिद में इसराइल के कथित समर्थन वाले चरमपंथी समूहों के मस्जिद के प्रांगण में बार-बार अतिक्रमण करने की कड़े शब्दों में निंदा की है.

ओआईसी ने अपने बयान में कहा है, “पवित्र स्थान पर पूजा की स्वतंत्रता का बार-बार उल्लंघन हो रहा है. और इसराइल की ओर से जेनेवा संधि और अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है.”

“ओआईसी ने इन व्यवस्थित हमलों के परिणाम के लिए पूरी तरह से क़ब्ज़े वाली सरकार यानी इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है. ये पूरी दुनिया में मुसलमानों की भावनाओं को उकसाने वाला है.”

साथ ही ओआईसी ने इन गंभीर उल्लंघनों पर विराम लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की बात की. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news