अंतरराष्ट्रीय

युगांडा के मंत्री की उनके अंगरक्षक ने गोली मारकर हत्या की : मीडिया रिपोर्ट
02-May-2023 10:10 PM
युगांडा के मंत्री की उनके अंगरक्षक ने गोली मारकर हत्या की : मीडिया रिपोर्ट

कंपाला, 2 मई। युगांडा में एक मंत्री की उनके एक अंगरक्षक ने संभवत: निजी विवाद के कारण मंगलवार तड़के गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

पीड़ित चार्ल्स एंगोला राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी की सरकार में श्रम विभाग के प्रभारी कनिष्ठ मंत्री के रूप में कार्यरत थे। एंगोला सेना के सेवानिवृत्त कर्नल थे।

हमलावर की पहचान अभी सार्वजनिक रूप से नहीं हो सकी है। सरकारी प्रसारणकर्ता यूबीसी और अन्य के मुताबिक हमलावर ने हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली।

यह घटना युगांडा की राजधानी कंपाला के एक उपनगर में एंगोला के घर के अंदर घटी जहां अब पुलिस की जासूसी टीम पहुंच चुकी है।

घटना के कारण का पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय मीडिया में कहा गया है कि गार्ड के वेतन को लेकर संभवत: कोई विवाद था।

ऑनलाइन समाचार पत्र नाइलपोस्ट ने बताया, ‘‘गवाहों का दावा है कि सैनिक चीख रहा था कि एक मंत्री के लिए काम करने के बावजूद उसे लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया।’’ (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news