अंतरराष्ट्रीय

क़ैदी की मौत के बाद इसराइल में तनाव भड़का, गज़ा पट्टी पर बमबारी
03-May-2023 8:39 AM
क़ैदी की मौत के बाद इसराइल में तनाव भड़का, गज़ा पट्टी पर बमबारी

मंगलवार को फ़लस्तीनी क्षेत्रों की तरफ़ से इसराइली इलाक़ों पर राकेट दागे जाने के बाद से इसराइली वायुसेना गज़ा पट्टी में चरमपंथियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है.

इसराइली सेना का कहना है कि इन हवाई हमलों में गज़ा पर प्रशासन चलाने वाले फ़लस्तीनी संगठन हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है.

इसराइली सेना के मुताबिक़ हमास के हथियार भंडार और प्रशिक्षण केंद्रों पर बमबारी की जा रही है.

इसराइल की हिरासत में एक चर्चित फ़लस्तीनी क़ैदी की मौत के बाद ये ताज़ा तनाव शुरू हुआ है. फ़लस्तीनी क़ैदी कादर अदनान भूख हड़ताल पर थे. सोमवार को उनका निधन हो गया.

कादर अदनान की मौत के बाद से ही फ़लस्तीनी क्षेत्रों में ग़ुस्से की लहर है. बुधवार सुबह समूचे दक्षिणी इसराइल में चेतावनी देने वाले सायरन सुने गए हैं. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news