अंतरराष्ट्रीय

रूसः क्राइमिया के नज़दीक़ तेल डीपो में आग, दो दिन में दो रेलगाड़ियां भी पटरी से उतरीं
03-May-2023 12:21 PM
रूसः क्राइमिया के नज़दीक़ तेल डीपो में आग, दो दिन में दो रेलगाड़ियां भी पटरी से उतरीं

रूस, 3 मई । दक्षिणी रूस के क्रासनोडार इलाक़े में एक ईंधन भंडार में भयानक आग लगी है. जिस जगह ये आग लगी है वो रूस के नियंत्रण वाले क्राइमिया को रूस से जोड़ने वाले अहम पुल के नज़दीक है.

कर्च ब्रिज के पास तेल टैंकरों में लगी आग के वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए जा रहे हैं.

रूस ने अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी है. कुछ दिन पहले ही क्राइमिया के सेवास्तोपोल बंदरगाह पर लगी आग के लिए रूस ने यूक्रेन के ड्रोन हमलों को ज़िम्मेदार बताया था.

इसी बीच यूक्रेन पर लगातार तीसरी रात मिसाइल हमले हुए हैं. यूक्रेन के सुरक्षा अधिकारियों का दावा है कि राजधानी कीएव को निशाना बनाकर दागे गए सभी रूसी ड्रोन को मार गिराया गया है.

इसी बीच मंगलवार को रूस के बॉर्डर क्षेत्र ब्रायंस्क में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया है कि मालगाड़ी के कई डिब्बे विस्फोट के बाद पटरी से उतर गए.

रेल मंत्रालय ने इस घटना के बीचे अवैध हस्तक्षेप को वजह माना है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

सोमवार सुबह भी यूक्रेन की सीमा के नज़दीक इसी रेलवे ट्रैक पर एक और मालगाड़ी ऐसी ही घटना में पटरी से उतर गई थी.

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से बेलारूस की सीमा के क़रीब इस इलाक़े में इस तरह से रूसी इंफ्रास्ट्रक्चर को नुक़सान पहुंचाने वाली कई घटनाएं हो चुकी हैं.

इसी बीच एक अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर के बाद से यूक्रेन युद्ध में मारे जाने वाले रूसी सैनिकों की तादाद 20 हज़ार को पार कर गई है.

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को दावा किया कि मारे गए सैनिकों के अलावा 80 हज़ार रूसी सैनिक इस दौरान घायल भी हुए हैं.

अमेरिका का दावा है कि जान गंवाने वाले रूसी सैनिकों में आधे से अधिक वागनर समूह से जुड़े हैं. वागनर समूह पिछले कई महीनों से यूक्रेन के बखमूत शहर पर नियंत्रण के लिए हमले कर रहा है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news