अंतरराष्ट्रीय

जेलेंस्की पुतिन पर मुकदमा चलाना चाहते हैं, रूस ने अमेरिका पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया
05-May-2023 11:15 AM
जेलेंस्की पुतिन पर मुकदमा चलाना चाहते हैं, रूस ने अमेरिका पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया

हेग, 5 मई। युद्ध को लेकर यूक्रेन और रूस के बीच बयानबाजी बृहस्पतिवार को भी जारी रही। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जहां इस बात पर भरोसा जताया कि उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराध का दोषी ठहराया जाएगा, वहीं रूस ने आरोप लगाया कि ड्रोन हमले में अमेरिका का हाथ है। रूस इस हमले को पुतिन की हत्या का प्रयास बता रहा है।

फरवरी 2022 में रूस द्वारा युद्ध शुरू करने के बाद से अब तक दोनों देशों के नेता कई मौकों पर एक दूसरे पर निजी हमले कर चुके हैं। हालिया बयानबाजी बुधवार को उस वक्त शुरू हुई जब रूस ने राष्ट्रपति पुतिन को मारने के इरादे से राजधानी मास्को में क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति भवन) पर यूक्रेन की ओर से ड्रोन से हमला किए जाने का दावा किया।

जेलेंस्की ने इस बात से इनकार किया कि कथित ड्रोन हमले में यूक्रेन के सुरक्षा बल का हाथ है। क्रेमलिन ने इसे ‘‘आतंकवादी’’ कृत्य बताते हुए इसका करारा जवाब देने का संकल्प लिया तो क्रेमलिन समर्थकों ने इसके लिए यूक्रेन के शीर्ष नेताओं की हत्या का आह्वान किया।

कथित हमले में वास्तव में क्या हुआ, इसे लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है।

पुतिन के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को इसमें अमेरिका की मिलीभगत का आरोप लगाया।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि क्रेमलिन इस बात को भलीभांति जानता है कि ‘‘इस तरह की कार्रवाई और आतंकवादी हमले को लेकर फैसले कीव (यूक्रेन की राजधानी) में नहीं लिए जा सकते हैं बल्कि यह फैसला वाशिंगटन में किया गया है।’’

पेस्कोव ने अपने दावे के पक्ष में कोई प्रमाण दिए बिना कहा, ‘‘और कीव वही कर रहा है जो उसे कहा जा रहा है।’’

व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इस दावे को ‘‘हास्यास्पद’’ बताया है। वहीं जेलेंस्की ने नीदरलैंड में कहा कि उन्हें रूस की इन बातों में ‘‘कोई रूचि’’ नहीं है।

अमेरिका के एक अधिकारी के अनुसार, अमेरिकी खुफिया अधिकारी अब भी यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि ड्रोन वाली घटना के पीछे कौन था और वह विभिन्न संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने इस संवेदनशील मामले पर कहा कि खुफिया अधिकारियों के पास अब तक कोई निश्चित जवाब नहीं है। अधिकारी ने कहा कि जो बाइडन प्रशासन ‘‘निश्चित रूप से पुतिन के खिलाफ हमले का समर्थन नहीं करेगा।’’

जेलेंस्की के शीर्ष सलाहकार, माईखाइलो पोदोलीक ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि रूस ने कथित ड्रोन हमले की साजिश रची और इसे अंजाम दिया। उन्होंने रूसी सरकारी मीडिया में इसकी रिपोर्टिंग में देरी और ‘‘विभिन्न कोणों से एक ही वीडियो’’ दिखाने का हवाला दिया, जो कथित रूप से देर रात ढाई बजे के हमले के बाद का है।

वाशिंगटन स्थित ‘इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर’ ने भी इसके साक्ष्य देखे।

हेग में, जहां अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय स्थित है, जेलेंस्की ने वैश्विक समुदाय से युद्ध के लिए पुतिन को जवाबदेह ठहराने का आग्रह किया और युद्ध अपराध अदालत के न्यायाधीशों से कहा कि रूस के नेता ‘‘अंतरराष्ट्रीय कानून की इस राजधानी में अपने आपराधिक कार्यों के लिए सजा पाने के पात्र हैं।’’

मार्च में आईसीसी ने युद्ध अपराधों के लिए पुतिन के खिलाफ वारंट जारी किया था और उन पर यूक्रेन से बच्चों के अपहरण के लिए निजी तौर पर जिम्मेदार होने का आरोप लगाया था। यह पहली बार था जब वैश्विक अदालत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों में से एक के नेता के खिलाफ वारंट जारी किया था।

एपी सुरभि मनीषा मनीषा 0505 1007 हेग (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news