मनोरंजन

एक निर्देशक को हर दिन 400-500 सवालों का सामना करना पड़ता है : कंगना रनौत
05-May-2023 1:49 PM
एक निर्देशक को हर दिन 400-500 सवालों का सामना करना पड़ता है : कंगना रनौत

 मुंबई, 5 मई | फिल्म निर्देशन की चुनौतियों को साझा करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस-फिल्म निर्माता कंगना रनौत का कहना है कि एक निर्देशक को हर दिन कम से कम 400-500 सवालों का सामना करना पड़ता है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमेरिकी फिल्म निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेसे का एक इंटरव्यू शेयर किया, जो एक सीन को फ्रेम करने और ब्लॉक करने के बारे में बात कर रहे हैं।


एक्ट्रेस, जिन्होंने 2019 में 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के साथ फिल्मों का निर्देशन किया, ने पोस्ट में लिखा: निर्देशन के बारे में सबसे चुनौतीपूर्ण चीजें हैं। एक निर्देशक को हर दिन सभी डिपार्टमेंट्स, कैमरा, आर्ट, एक्टर, मेकअप, प्रोडक्शन और निश्चित रूप से डायरेक्शन डिपार्टमेंट से कम से कम 400-500 प्रश्नों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा: मुझ पर विश्वास करें कि एक निर्देशक के रूप में आप जो करना चाहते हैं, उसे समझाना आसान नहीं है। अपने विजन को शब्दों तक सीमित रखना अधिक कष्टदायक होता है, इसलिए सबसे अच्छी टीम वो है जो इमोशन्स और एनर्जी को पढ़ती है और शब्दों में नहीं उलझती। बेस्ट डायरेक्टर वो है जो उन इमोशन्स को आगे बढ़ने देते हैं महत्वाकांक्षाओं को नहीं।

उनका अगला निर्देशन 'इमरजेंसी' है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशक नायर, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

कंगना के पास सर्वेश मेवाड़ की 'तेजस' भी है, जिसमें वह एक भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। उनकी फिल्म 'द अवतार: सीता' की भी तैयारी चल रही है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news