अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन जारी, रात भर क्या-क्या हुआ
10-May-2023 11:03 AM
इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन जारी, रात भर क्या-क्या हुआ

-शुमाइला जाफ़री

इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान में उनके समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन तेज़ होते जा रहे हैं.

मंगलवार दोपहर से ही पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें सामने आने लगी और देर रात हालात अधिक गंभीर हो गए.

इमरान ख़ान के समर्थक और तहरीक़-ए-इंसाफ़ के कार्यकर्ता रावलपिंडी स्थित सेना के मुख्यालय में भी घुस गए.

मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात क्या-क्या हुआ

  • पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित पुलिस लाइन के मुख्यालय को सब-जेल बना दिया है और इमरान ख़ान को रातोंरात वहां ट्रांसफ़र कर दिया है. सरकार की ओर से पीटीआई को जो अधिसूचना मिली है उसके अनुसार नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो यानी नैब की अदालत गेस्ट हाउस में ही भारी सुरक्षा के बीच लगाई जाएगी. हालांकि मीडिया से इसकी आधिकारी पुष्टि नहीं की गई है.
  • नैब इमरान ख़ान की 14 दिन की रिमांड मांग सकता है.
  • इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने देर रात इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी को वैध क़रार दिया. तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फ़वाद चौधरी ने हाईकोर्ट के फ़ैसले को हैरान करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि-इमरान खान की ज़मानत पर फैसला दिए बग़ैर गिरफ्तारी अवैध है और पीटीआई इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली है.
  • लाहौर में नाराज़ पीटीआई प्रदर्शनकारियों ने लिबर्टी चौक पर स्थित अस्करी टावर में आग लगा दी. इसी बिल्डिंग में ऑडी कार का एक शोरूम भी था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया और गाड़ियों में आग लगा दी.
  • पीटीआई नेतृत्व ने अपनी आपात बैठक में इमरान खान की अवैध गिरफ़्तारी की निंदा की और रिहाई तक ‘शांतिपूर्ण’ विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया.
  • देश में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर कायम रहेगी.
  • मोबाइल ब्रॉडबैंड और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देश में सस्पेंड कर दिया गया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news