अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने सीएनएन टाउन हॉल कार्यक्रम में चुनावी झूठ का बचाव किया
11-May-2023 8:58 PM
ट्रंप ने सीएनएन टाउन हॉल कार्यक्रम में चुनावी झूठ का बचाव किया

वाशिंगटन, 11 मई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात एक विवादास्पद ‘‘सीएनएन टाउन हॉल’’ के दौरान, 2020 के चुनाव से जुड़े अपने ‘झूठ’ का बचाव किया और छह जनवरी, 2021 को हुई हिंसा को बहुत महत्व नहीं दिया।

इसके साथ ही ट्रंप ने उस महिला का बार-बार अपमान किया जिन्हें इस सप्ताह अदालत ने यौन शोषण और मानहानि को लेकर मुआवजे का हकदार करार दिया।

ट्रंप वर्षों के कटु संबंधों के बाद सीएनएन नेटवर्क पर लौटे थे। कार्यक्रम में, उन्होंने इस सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि क्या वह चाहते हैं कि रूसी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन विजयी हो। उन्होंने आशंका जताई कि संभव है कि अमेरिका अपने ऋण दायित्वों को पूरा नहीं कर सके।

न्यू हैम्पशायर में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी और किसी दल से असंबद्ध मतदाताओं ने पूर्व राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन कैटलन कोलिन्स ने किया और कभी-कभी उन्हें रिकॉर्ड को सही करने के लिए संघर्ष करना पड़ा क्योंकि ट्रंप अपनी बातों पर अड़े रहे। एक समय ट्रंप ने यहां तक कह दिया, "आप एक घटिया इंसान हैं।"

ट्रंप ने बुधवार को बार-बार अपने ‘झूठ’ को दोहराया कि 2020 के चुनाव में "धांधली" हुई थी। हालांकि राज्य और संघीय चुनाव अधिकारियों, उनके अपने अभियान और व्हाइट हाउस के सहयोगियों सहित दर्जनों अदालतों ने कहा है कि ट्रंप के दावों की पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं है। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news