मनोरंजन

फ्रांस : 'जीन डू बैरी' के प्रीमियर के साथ '76वें कान फिल्म फेस्टिवल' की शुरूआत हुई
16-May-2023 11:32 AM
फ्रांस : 'जीन डू बैरी' के प्रीमियर के साथ '76वें कान फिल्म फेस्टिवल' की शुरूआत हुई

कान (फ्रांस), 16 मई। फ्रांस में मंगलवार को जॉनी डेप अभिनीत और लुइस पंद्रहवें पर आधारित पीरियड ड्रामा 'जीन डू बैरी' के प्रीमियर के साथ '76वें कान फिल्म फेस्टिवल' की शुरुआत हो गई। इस साल यह फिल्मोत्सव 12 दिन तक चलेगा।

बीते कुछ महीनों से फ्रांस में पेंशन प्रणाली में बदलाव को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन और हॉलीवुड में पटकथा लेखकों की चल रही हड़ताल का असर भी इस 'फ्रेंच रिवेरा उत्सव' पर पड़ सकता है।

इस उत्सव में नताली पोर्टमैन, लियोनार्डो डिकैप्रियो, केट ब्लैंचेट, सीन पेन, एलिसिया विकेंडर और स्कारलेट जोहानसन जैसे सितारें नजर आएंगे।

वहीं, मंगलवार को फेस्टिवल के उद्धाटन समारोह में अभिनेता माइकल डगलस को उनके उत्कृष्ट करियर और सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए ‘पाम डोर’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस साल, फिल्मोत्सव के निर्णायक मंडल का नेतृत्व स्वीडिश फिल्म निर्माता रूबेन ओस्टलंड कर रहे हैं, जो दो बार के ‘पाम डोर’ पुरस्कार विजेता हैं। उन्होंने पिछले साल सामाजिक व्यंग्य "द ट्राएंगल ऑफ सैडनेस" के लिए यह पुरस्कार जीता था।

वहीं, निर्णायक मंडल के बाकी सदस्यों में ब्री लार्सन, पॉल डानो, फ्रांसीसी निर्देशक जूलिया डुकोर्नो, अर्जेंटीना के फिल्म निर्माता डैमियन स्जीफ्रॉन, अफगान निर्देशक अतीक रहीमी, फ्रांसीसी अभिनेता डेनिस मेनोशेत, मोरक्कन फिल्म निर्माता मरियम टूरजानी और जाम्बियाई-वेल्श निर्देशक रुंगानो न्योनी शामिल हैं। (एपी)

एपी साजन वैभव वैभव 1605 1113 कान

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news