राष्ट्रीय

ओडिशा के मल्कानगिरी में तूफान से दो लोग लापता, पांच घायल
02-Jun-2023 2:04 PM
ओडिशा के मल्कानगिरी में तूफान से दो लोग लापता, पांच घायल

मल्कानगिरी, 2 जून ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में बृहस्पतिवार शाम को बारिश तथा गरज के साथ तेज हवाओं ने कहर बरपाया जिससे कम से कम दो लोग लापता हो गए और पांच अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि करीब 15 मिनट तक तेज हवाओं ने जिले में काफी नुकसान पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि सतीगुड़ा बांध जलाशय में एक नौका के डूबने से एक मछुआरा और एक महिला लापता हो गयी। उनकी पहचान जिले में भीमा रंगिनी गांव के गोविंद सरदार और तुलसी माधी के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि एक हवाई पट्टी की निर्माणाधीन दीवार का एक हिस्सा गिरने से पांच मजदूर घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

जिलाधीश विशाल सिंह ने कहा कि दमकल और ओडिशा आपदा मोचन कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मियों को प्रभावित इलाकों में बचाव एवं राहत अभियान तेज करने के लिए कहा गया है। (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news