मनोरंजन

'तेरी मेरी डोरियां' के 200 एपिसोड पूरे होने पर बोले विजयेंद्र कुमेरिया, 'दर्शकों से मिलता है प्रोत्साहन'
26-Jul-2023 12:57 PM
'तेरी मेरी डोरियां' के 200 एपिसोड पूरे होने पर बोले विजयेंद्र कुमेरिया, 'दर्शकों से मिलता है प्रोत्साहन'

नई दिल्ली, 26 जुलाई । रोमांटिक फैमिली ड्रामा 'तेरी मेरी डोरियां' बंगाली सीरीज 'गाचोरा' का रीमेक है, जिसने एपिसोड में कोई न कोई ट्विस्ट लाकर दर्शकों का उत्साह बरकरार रखा है। शो के 200 एपिसोड पूरे हो गए हैं।

शो में विजयेंद्र कुमेरिया, हिमांशी पाराशर, तुषार ढेंबला, रूपम शर्मा, जतिन अरोड़ा और प्राची हाड़ा मुख्य भूमिका में हैं।

विजयेंद्र, एक हीरा व्यवसायी अंगद सिंह बराड़ का मुख्य किरदार निभा रहे हैं। 200 एपिसोड पूरे होने पर, उन्होंने खुशी साझा करते हुए कहा, "अब, एपिसोड ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। कहानी ड्रामा, रोमांस और पारस्परिक संबंधों का मिश्रण है, और मुझे लगता है कि यह दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।"

अभिनेता को उम्मीद है कि दर्शक इसी तरह प्यार बरसाते रहेंगे और इसका असर भविष्य में भी देखने को मिलेगा।

विजयेंद्र ने कहा, ''हम 200-एपिसोड के आंकड़े तक पहुंच गए हैं और यह हमारे लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। हम दर्शकों को बेस्ट देना चाहते हैं। शो की शुरुआत से ही वे हमें प्यार और सराहना दे रहे हैं, जिसने हमें प्रेरित किया है और हमने 100 दिनों तक बिना छुट्टी के लगातार काम किया है।'' 

हिमांशी पाराशर ने साहिबा कौर बराड़ का किरदार निभाया है, जो एक कलाकार है और अंगद (विजयेंद्र) की पत्नी है।

'तेरी मेरी डोरियां' की शूटिंग पंजाब के एक खूबसूरत जगह पर हो रही है। 

कॉकरो एंटरटेनमेंट और शैका फिल्म्स के तहत निर्मित यह शो स्टारप्लस पर प्रसारित होता है और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर डिजिटल रूप से स्ट्रीम होता है। (आईएएनएस)। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news