मनोरंजन

नेहा धूपिया की पहल 'फ्रीडम टू फीड' का हिस्सा बनेंगी बिपाशा, सोहा और दीया
04-Aug-2023 2:36 PM
नेहा धूपिया की पहल 'फ्रीडम टू फीड' का हिस्सा बनेंगी बिपाशा, सोहा और दीया

मुंबई, 4 अगस्त । स्‍तनपान विरोधी सोच से लड़ने के लिए एक्ट्रेस नेहा धूपिया, जो एक मां भी हैं, ने प्रेरक पहल 'फ्रीडम टू फीड' शुरू की है। उनकी इस पहल से एक्ट्रेसेस और मां बिपाशा बसु, सोहा अली खान और दीया मिर्जा भी जुड़ेंगी।

नेहा ने कहा, ''दो अद्भुत बच्चों गुरीक और मेहर की मां के रूप में मैंने व्यक्तिगत रूप से स्तनपान की चुनौतियों और खुशियों का अनुभव किया है। यह एक अविश्वसनीय रूप से सशक्त यात्रा है, लेकिन यह जानना भी आवश्यक है कि प्रत्येक मां की यात्रा अद्वितीय है और बिना किसी आलोचना या शर्म के इसे सेलिब्रेट किया जाना चाहिए।''

उन्होंने आगे कहा, ''अपनी पहल 'फ्रीडम टू फीड' के माध्यम से मेरा लक्ष्य मातृत्व के इस महत्वपूर्ण पहलू पर प्रकाश डालना और उन बाधाओं को तोड़ना है जो माताओं को इस नैसर्गिक प्रक्रिया को खुले तौर पर अपनाने से रोकती हैं। यह उद्देश्‍य अविश्वसनीय रूप से मेरे दिल के करीब है, और मैं शिक्षित करने, मिथकों को दूर करने और सभी माताओं के लिए अधिक सहायक और समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।''

स्तनपान जागरूकता सप्ताह (अगस्त का पहला सप्ताह) और स्तनपान जागरूकता माह (अगस्त) के सम्मान में, नेहा माताओं के लिए शिक्षा, सहायता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 'फ्रीडम टू फीड' के तहत पहल की एक श्रृंखला का नेतृत्व कर रही हैं।

स्तनपान को सामान्य बात बनाने के विचार के रूप में शुरू की गई इस पहल से 55,000 से अधिक माताएं, माता-पिता और विशेषज्ञ जुड़ चुके हैं। यह पहल पालन-पोषण, सह-पालन-पोषण और ऐसे अन्य बच्चों के नेतृत्व वाले मुद्दों आ‍दि के लिए एक आवाज बन गई है।

गुरीक और मेहर के लिए एक समर्पित मां के रूप में नेहा धूपिया मातृत्व की चुनौतियों और खुशियों को गहराई से समझती हैं।

 नेहा सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर बिपाशा बसु, गौहर खान, मासूम मीनावाला और दीया मिर्जा सहित प्रमुख सेलिब्रिटी माताओं के साथ लाइव सेंशन की मेजबानी करेंगी।

नेहा को कल्कि कोचलिन, काजल अग्रवाल, सुरवीन चावला, नीति मोहन और अन्य लोगों से समर्थन मिला है। नेहा धूपिया 7 अगस्त को एक व्यक्तिगत बातचीत की मेजबानी की योजना बना रही हैं।

इस कार्यक्रम में सोहा अली खान और गीता फोगट जैसी प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल होंगी। (आईएएनएस)। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news