ताजा खबर

मध्य प्रदेश के लोग भी अब भाजपा और प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं रखते-कांग्रेस
12-Aug-2023 6:42 PM
मध्य प्रदेश के लोग भी अब भाजपा और प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं रखते-कांग्रेस

भोपाल, 12 अगस्त। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि मध्य प्रदेश के लोग भी अब भाजपा और प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं रखते हैं.

पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, "आज प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश जा रहे हैं. अपनी आदत से मजबूर वह बड़ी-बड़ी बातें करेंगे, फ़र्ज़ी दावे करेंगे और झूठे सपने दिखाएंगे. लेकिन मध्य प्रदेश के लोग चाहेंगे कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें."

उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में महाकाल लोक निर्माण और पटवारी भर्ती में घोटाले हुए हैं. हाल ही में कांट्रैक्टर्स ने 50% कमीशन मांगे जाने के आरोप लगाए हैं. क्या PM इन पर कुछ बोलेंगे?"

उन्होंने कहा, "राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों पर अत्याचार चरम पर है. कुछ दिनों पहले वायरल एक वीडियो ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था. क्या प्रधानमंत्री इसकी निंदा करेंगे, इन घटनाओं पर कुछ बोलेंगे? उनके ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए हमें तो उम्मीद नहीं है. मध्य प्रदेश के लोग भी अब भाजपा और प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं रखते."

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर दौरे पर थे. उन्होंने सागर में संत शिरोमणि रविदास जी के भव्य मंदिर एवं स्मारक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इसके बाद उन्होंने सागर में ही एक जनसभा भी संबोधित की.

उन्होंने कहा, "संत रविदास ने कहा था- समाज ऐसा होना चाहिए, जिसमें कोई भी भूखा न रहे. छोटा-बड़ा, इससे ऊपर उठकर सब लोग मिलकर साथ रहे. आज आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. संत रविदास ने कहा था- पराधीनता पाप है, जान लेहु रे मीत. रैदास दास पराधीन सौं, कौन करैहै प्रीत."

"कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा. आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है. हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की. अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है. अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news