ताजा खबर

अदालत ने सेंथिल बालाजी को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा
12-Aug-2023 7:49 PM
अदालत ने सेंथिल बालाजी को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

चेन्नई, 12 अगस्त। चेन्नई की एक अदालत ने धनशोधन के मामले में गिरफ्तार तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को शनिवार को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वी सेंथिल बालाजी को उनकी हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को यहां एक सत्र अदालत में पेश किया।

सेंथिल बालाजी को प्रधान सत्र न्यायाधीश एस अल्ली के समक्ष पेश किया गया। न्यायाधीश ने बालाजी को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

न्यायाधीश ने सात अगस्त को ईडी को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए सेंथिल बालाजी को पांच दिनों के लिए हिरासत में लेने की अनुमति दी थी। शनिवार को हिरासत खत्म होने के बाद ईडी ने उन्हें न्यायाधीश के सामने पेश किया।

राज्य की पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले नकदी घोटाले के सिलसिले में बालाजी को जून में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news