ताजा खबर

छत्तीसगढ़ के 29 लोग जीवन साथी संग स्वतंत्रता दिन समारोह में दिल्ली आमंत्रित
12-Aug-2023 8:10 PM
छत्तीसगढ़ के 29 लोग जीवन साथी संग स्वतंत्रता दिन समारोह में दिल्ली आमंत्रित

  पांच किसान उत्पादक संगठनों के 10 प्रतिनिधि का भी सहभाग   

नई दिल्ली, 12 अगस्त। इस वर्ष 15 अगस्त को नई दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे। इस मौके पर पूरे देश से लगभग 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य से पांच किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ करीबन 29 आमंत्रित हैं।

इस वर्ष भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर, वाइब्रेंट विलेज के सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे, नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में मदद करने वाले श्रम योगी, खादी क्षेत्र के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूल शिक्षक, सीमा सड़क संगठन के कार्यकर्ता और जिन लोगों ने देश के विभिन्न भागों में लागू अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना परियोजनाओं में सहायता और काम किया है, उन्हें इस साल नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने अपने जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है।

छत्तीसगढ़ के यह 29 लाभार्थी अपने परिवारों के साथ लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन सुनेंगे। यह पहल सरकार द्वारा 'जनभागीदारी' के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप की गई है।

छत्तीसगढ़ से अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत रायपुर से 45 किलोमीटर दूर आरंग विकासखंड के गोइनदा गांव के सरपंच संतोष कुमार साहू और मजदूर के तौर पर कार्य करने वाले माधव राम निषाद इसके साक्षी बनेंगे। गोइनदा गांव में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब का गहरीकरण किया गया एवं उसे स्वच्छ बनाया गया ताकि लोग उस तालाब के पानी को अपने उपयोग में ला सके।इस तरह गांव का तालाब स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा एवं ग्राम में रहने वाले नागरिक को रोजगार भी उपलब्ध हुई। इस सराहनीय कार्य में सहयोग करने के लिए इन दोनों को सम्मानित किया जा रहा है। इस बारे में गांव के सरपंच संतोष कुमार साहू ने पीएम मोदी का आभार माना है। मजदूर के तौर पर काम करने वाले माधव राम निषाद ने बताया कि आज हमारे गांव का नाम देश में जाना जाएगा, इसके लिए हम निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूरों को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्हीं के परिश्रम का यह फल है।

इसी योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिला के जांझी गांव के राजेश कुमार मिट्ठूलाल और बेमेतरा जिला के अकलवारा गांव के दिनेश कुमार साहू को भी सम्मानित किया जायेगा। दिनेश साहू ने कहा कि, गांव में गहरीकरण, और पौधा लगाकर पानी की समस्या हल हो गयी, इस काम का यह गौरव है।

लाल किला जाने के आमंत्रण पर
बेरला के जाग्रीत किसान उत्पादक सहकारी समिती की संगीता जैन ने बताया कि यह  आमंत्रण ही रोमांचक है। इसके लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं. इस संस्था द्वारा लगभग 350 किसानों को जैविक खाद उपलब्ध कराया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news