ताजा खबर

तेलंगाना के मंत्री पर 2018 चुनाव के चुनावी हलफनामे में छेड़छाड़ के लिए मुकदमा दर्ज
13-Aug-2023 9:47 AM
तेलंगाना के मंत्री पर 2018 चुनाव के चुनावी हलफनामे में छेड़छाड़ के लिए मुकदमा दर्ज

हैदराबाद, 13 अगस्त। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में दायर हलफनामे में कथित रूप से ‘‘छेड़छाड़’’ करने के लिए तेलंगाना के मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़ के खिलाफ महबूबनगर जिले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में गौड़ को पहले आरोपी के रूप में नामजद किया गया है, जबकि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और कई अन्य अधिकारियों को सह-आरोपी बनाया गया है।

हैदराबाद की एक अदालत ने महबूबनगर के एक व्यक्ति की ओर से दायर शिकायत के आधार पर पुलिस को गौड़ सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

पुलिस के मुताबिक, 11 अगस्त को दर्ज की गई प्राथमिकी में तेलंगाना के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशांक गोयल और कई अन्य अधिकारियों को भी आरोपी के रूप में शामिल किया गया है, जिन पर शिकायतकर्ता ने गौड़ के साथ मिलीभगत करने और आगे की कार्रवाई की आवश्यकता बताए बिना चुनावी हलफनामे को बंद करने का आरोप लगाया था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news