ताजा खबर

दिल तोड़ना कोई मज़हब नहीं सिखाता- धनवानी
13-Aug-2023 11:14 PM
दिल तोड़ना कोई मज़हब नहीं सिखाता- धनवानी

रायपुर, 13 अगस्त। संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा द्वारा आज संपूर्ण भारतवर्ष में वननेस वन कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इसके तहत आज रायपुर के खमतराई के मुक्ति धाम में पहले साफ़ सफ़ाई की गई उसके बाद बीस पोधों को रोपित किया गया जिन्हें आज से तीन वर्ष तक संत निरंकारी मिशन की शाखा रायपुर के सेवादारों द्वारा सींचा जाएगा खाद पानी दिया जाएगा ।  संत निरंकारी मिशन सन् 2005 से इस अभियान को प्रमुखता के साथ चला रहा है। जिसके तहत अब तक लाखों पौधे वृक्ष का रूप धारण कर चुके हैं ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़ोनल इंचार्ज आदरणीय गुरूबख़्श सिंह कालरा ने की । इसमें 200से अधिक की संख्या में उपस्थित सेवादल के भाइयों बहनों एवं बच्चों ने उत्साह के साथ इस सेवा कार्य में अपना योगदान दिया।

वृक्षारोपण अभियान का मूल उद्देश्य है किं जिस धरती पर हम निवास कर रहे है इसे सुंदर छोड़ के जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news