ताजा खबर

प्रदेश में बिजली की बढ़ती हुई मांग बता रही प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ रही
15-Aug-2023 12:56 PM
प्रदेश में बिजली की बढ़ती हुई मांग बता रही प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ रही

पावर कंपनी में चेयरमेन  अंकित आनंद ने किया ध्वजारोहण

रायपुर, 15 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनी मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पावर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद (आई.ए.एस.) ने ध्वजारोहण किया।  उन्होंने  कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के 23वें वर्ष में तेज गति से तरक्की की दिशा में अग्रसर है। ऐसे में राज्य शासन की उत्कृष्ट ऊर्जा नीतियों से न केवल लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ रही है। इस बात की पुष्टि प्रदेश में बिजली की बढ़ती हुई मांग से होती है। इस वर्ष अप्रैल में बिजली की अधिकतम मांग 5878 मेगावाट के रिकार्ड स्तर तक पहुंची। जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने व बिजली की इस मांग को बिना किसी व्यवधान के पूरा किया। उन्होंने कंपनीज के कर्मियों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।

समारोह में एमडी उज्ज्वला बघेल,  मनोज खरे एवं एस.के.कटियार, निदेशक  के.एस. रामाकृष्णा,ईडी मानव संसाधन  अशोक कुमार वर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विंग कमाण्डर  ए. के. श्रीनिवास राव सहित कार्यपालक निदेशक एवं मुख्य अभियंता उपस्थित थे।

समारोह में सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के  वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी आर. के.साहू, सुरक्षा निरीक्षक प्रभुशरण सिंह एवं बैन्ड दल के ताराचंद बेन के नेतृत्व में परेड की प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क)  गोविंद पटेल ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news