खेल

ताजमहल में क्या कर रही है क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की ट्रॉफ़ी?
16-Aug-2023 2:04 PM
ताजमहल में क्या कर रही है क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की ट्रॉफ़ी?

क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की शुरुआत होने वाली है.

क्रिकेट की दुनिया के इस बड़े आयोजन को अब बस 50 दिन शेष रह गए हैं.

आईसीसी वर्ल्डकप के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए ताजमहल परिसर में रखी वर्ल्डकप ट्रॉफी की तस्वीर शेयर की गई है.

तस्वीर के साथ लिखा है- क्रिकेट वर्ल्डकप में अब बस 50 दिन बाक़ी हैं.

वर्ल्ड कप पाँच अक्तूबर को शुरू होगा और फ़ाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

मेज़बान भारत अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलेगा.

46 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए 10 शहरों के स्टेडियम चुने गए हैं.

विश्व कप के लिए जो 10 शहर चुने गए हैं, वे हैं- हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news