मनोरंजन
.jpg)
कई मशहूर फ़िल्मी गीत लिखने वाले गीतकार देव कोहली नहीं रहे. शनिवार सुबह 81 साल की उम्र में देव कोहली ने आख़िरी सांस ली.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, देव कोहली के प्रवक्ता ने बताया कि वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.
बीते कुछ दिनों से मुंबई की कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में देव कोहली का इलाज चल रहा था.
कुछ दिनों पहले ही देव कोहली को घर लाया गया था.
गीतकार देव कोहली के गाने
देव कोहली ने 50 साल से लंबे करियर में 100 से ज़्यादा फ़िल्मों के गाने लिखे.
देव कोहली ने लाल पत्थर, हम आपके हैं कौन, बाज़ीगार जैसी फ़िल्मों के गाने लिखे.
उनके लिखे कुछ मशहूर गानों की लिस्ट कुछ यूं है:
गीत गाता हूं मैं, गुनगुनाता हूं मैं
मायी नी मायी मुंडेर पर तेरी...
दीदी तेरा देवर दीवाना
पहला-पहला प्यार है...
ये काली काली आंखें, ये गोरे-गोरे गाल
ज़हर है कि प्यार है तेरा...
देव कोहली के बारे में कुछ बातें
देव कोहली का जन्म पाकिस्तान में हुआ था.
बँटवारे के बाद साल 1948 में देव कोहली का परिवार भारत आ गया.
देव कोहली का परिवार कुछ वक़्त तक दिल्ली में रहा और फिर देहरादून शिफ्ट हो गया.
साल 1964 में देव कोहली मुंबई आकर रहने लगे.
साल 1969 में आई गुंडा फ़िल्म के साथ देव कोहली ने बतौर गीतकार अपने करियर की शुरुआत की.