मनोरंजन

'जस्ट मैरिड' : राघव, परिणीति की पति-पत्नी के रूप में पहली तस्वीर
25-Sep-2023 12:41 PM
'जस्ट मैरिड' : राघव, परिणीति की पति-पत्नी के रूप में पहली तस्वीर

उदयपुर, 25 सितंबर । नवविवाहित आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्मों के तुरंत बाद पोस्ट की गई पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

वायरल फोटो में परिणीति गुलाबी साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ा पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने सिन्दूर भी लगाया है। मेकअप काफी कम है और हैवी नेकपीस पहना है।

राघव अपने मामा द्वारा डिजाइन किए गए काले सूट में खूबसूरत लग रहे हैं और वो तस्वीर में अपनी पत्नी को पकड़ कर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं।

इससे पहले, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी बहन अनम मिर्जा एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। सानिया ने बहुरंगी शरारा सेट पहना और इसके साथ गुलाबी रंग का दुपट्टा डाला। उन्होंने चोकर नेक पीस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया। डार्क ब्राउन लिपस्टिक और ग्लॉसी मेकअप के साथ सानिया ने अपने बालों को जूड़े में बांध रखा था।

इस बीच, सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा सिल्वर बंदगला और सफेद पायजामा में बेहद आकर्षक लग रहे थे। उन्होंने इस आउटफिट को मैचिंग दुपट्टे और ब्लैक जूतों के साथ पेयर किया।

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी रविवार शाम करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में उदयपुर के एक लक्जरी होटल में संपन्न हुई, जिसमें इकट्ठे हुए फोटोग्राफरों को केवल लंबी दूरी के शॉट्स से संतुष्ट होना पड़ा।

शाम करीब साढ़े चार बजे जयमाला और फेरे हुए।

उपस्थित गेस्ट में आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संजीव अरोड़ा शामिल थे।

इस जोड़े की शादी हाथी दांत की थीम पर हुई थी और मेहमानों को भी इसी तरह के कपड़े पहने देखा गया था। विदाई के मौके पर शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गाना 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' बजाया गया।

शादी के लिए परिणीति ने मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ पर्ल व्हाइट ड्रेस पहनी थी; इस खास दिन के लिए राघव को उनके मामा फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने स्टाइल किया था। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news