अंतरराष्ट्रीय

कनाडा इसराइल से अपने नागरिकों को करेगा एयरलिफ़्ट, 3,200 लोगों के फंसे होने की ख़बर
11-Oct-2023 8:42 AM
कनाडा इसराइल से अपने नागरिकों को करेगा एयरलिफ़्ट, 3,200 लोगों के फंसे होने की ख़बर

कनाडा ने कहा है कि वह इसराइल में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट करेगा.

कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने मंगलवार को कहा कि कनाडा अपनी सेना की मदद से अपने नागरिकों तेल अवीव से एयरलिफ़्ट करने की योजना बना रहा है.

अपने बयान में जॉली ने कहा- “ये फ़्लाइट कनाडाई नागरिकों, उनके पति/पत्नी और उनके बच्चों के साथ-साथ कनाडा के स्थायी निवासियों, उनके, पति/पत्नी और उनके बच्चों के लिए होगी. ”

“ हमारे जो लोग तेल अवीव नहीं पहुंच पाएंगे, उनके के लिए क्या व्यवस्था होगी इस पर भी चर्चा चल रही है.”

ग्लोबल अफेयर्स कनाडा की रिपोर्ट के मुताबिक़, इसराइल में 3,200 से अधिक कनाडाई और गज़ा और वेस्ट बैंक में लगभग 500 कनाडाई लोग हैं.

ख़बर है कि दो कनाडाई नागरिकों की कथित रूप से हत्या कर दी गई है और दो लापता है.

अमेरिका ने अभी तक यह नहीं बताया है कि क्या वह भी अमेरिकियों को बाहर निकालने के लिए अपना इस तरह का ऑपरेशन चलेगा. हालांकि रिपब्लिकन हाउस के प्रतिनिधि माइक लॉलर ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह इस तरह के ऑपरेशन का समर्थन करेंगे.

इसराइल-हमास के बीच जारी खूनी संघर्ष में कई देशों के नागरिक फंसे हुए हैं.

अब तक 10 नेपाली नागरिक और 18 थाई नागरिकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news