अंतरराष्ट्रीय

इसराइल हमास संघर्ष: ‘मुझे कुछ हो जाए तो याद रखना मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं’- एक बहन का आखिरी फ़ोन कॉल
12-Oct-2023 8:41 AM
इसराइल हमास संघर्ष: ‘मुझे कुछ हो जाए तो याद रखना मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं’- एक बहन का आखिरी फ़ोन कॉल

शनिवार को जब हमास ने इसराइल पर हमला किया तो सबसे ज्यादा मौतें सुपरनोवा म्यूज़िक फेस्टिवल में हुईं, जहां मरने वालों का आंकड़ा 260 से अधिक हैं. लेकिन कई लोग अभी भी अपने प्रियजनों की ख़बर का इंतजार कर रहे हैं.

ऐसी ही एक हैं मेइताव जर्नो, हमला जब शुरू हुआ तो उन्होंने अपनी 24 साल की बहन कैरिन से बात की.

उन्होंने बताया कि उनकी बहन का फ़ेस्टिवल से पहले ही पैर टूट गया था इसलिए वो भाग नहीं सकती थीं और उन्हें छिपना पड़ा.

बीबीसी से बात करते हुए जर्नो ने बताया, “मेरी बहन ने कहा- मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं, मुझे अगर कुछ हो जाए तो हमेशा याद रखना मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. उसने हमें बताया कि हर जगह बहुत सारे बम बरसाए जा रहे हैं. हम लोगों के चिल्लाने की आवाज़, गोलियों की आवाज़ सुन पा रहे थे. वह कह रही थी कि मुझे नहीं पता मैं क्या करूं.”

अब तक ये साफ़ नहीं है कि कैरिन की मौत हो गई या फिर उन्हें बंधक बनाया गया है. उनके परिवार को अब तक उनका पता नहीं चला है.

इस म्यूज़िक फेस्टिवल की तारीख इसराइलियों के सप्ताह भर लंबे त्योहार सुकोत के साथ पड़ी थी.

इस फ़ेस्टिवल में जो लोग एंजॉय करने आए थे वो खूनी हिंसा का शिकार हुए, अकेले इसी जगह पर 260 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news