अंतरराष्ट्रीय

इसराइल में बीबीसी के पत्रकारों से मारपीट, पुलिस ने बंदूक़ की नोंक पर रोक कर नीचे गिराया
14-Oct-2023 11:17 AM
इसराइल में बीबीसी के पत्रकारों से मारपीट, पुलिस ने बंदूक़ की नोंक पर रोक कर नीचे गिराया

इसराइल पर हमास के हमले को कवर करने पहुंचे बीबीसी के पत्रकारों को इसराइली पुलिस ने पहले बंदूक की नोंक पर रोका और फिर उनके साथ धक्का-मुक्की की.

उनके साथ ये घटना इसराइली शहर तेल अवीव में हुई. बीबीसी के मुताबिक़ बीबीसी की अरबी सेवा के पत्रकार मुहन्नद तुतुनजी और हेतम अबुदियाब को उस वक्त रोक दिया गया जब वे अपनी कार से एक होटल जा रहे थे.

उन्हें कार से खींच कर निकाला गया और तलाशी ली गई. इस दौरान उन्हें एक दीवार की ओर धकेला गया. जिस कार से वो सफर कर रहे थे उस पर लाल टेप से 'टीवी' लिखा हुआ था. रोके जाने पर तुतुनजती और अबुदियाब ने पुलिसवालों को अपना आईडी कार्ड भी दिखाया था.

तुतुनजी ने बताया कि जब तलाशी के दौरान उन्होंने इसका वीडियो बनाना चाहा तो पुलिस ने उन्हें धक्का देकर ज़मीन पर गिरा दिया. इस दौरान उनकी गर्दन पर चोट लग गई.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ''पत्रकारों को इसराइल-ग़ज़ा से बगैर किसी अड़चन के रिपोर्टिंग करने देना चाहिए.''

घटना के बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया, ''बीबीसी न्यूज़ की अरबी सेवा की एक टीम तेल अवीव में तैनात थी. इस टीम की कार पर साफ शब्दों में मीडिया लिखा था. लेकिन इसराइली पुलिस ने पिछली रात उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट की.''

बीबीसी ने इस घटना पर इसराइली पुलिस का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया है.

पिछले शनिवार को इसराइल पर हमास के हमले के बाद इसराइली सेना ने जवाबी अभियान शुरू किया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news