अंतरराष्ट्रीय

न्यूज़ीलैंड आम चुनाव में जेसिंडा अर्डर्न की पार्टी हारी, दक्षिणपंथी नेता क्रिस्टोफ़र लक्सन होंगे अगले प्रधानमंत्री
15-Oct-2023 11:13 AM
न्यूज़ीलैंड आम चुनाव में जेसिंडा अर्डर्न की पार्टी हारी, दक्षिणपंथी नेता क्रिस्टोफ़र लक्सन होंगे अगले प्रधानमंत्री

न्यूज़ीलैंड के आम चुनाव में सेंटर-राइट नेशनल पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है.

पार्टी ने पिछले छह सालों से सत्ता पर क़ाबिज़ लेबर सरकार को हराकर यह जीत सुनिश्चित की है.

अब देश के अगले प्रधानमंत्री क्रिस्टोफ़र लक्सन होंगे. लक्सन का कहना है कि सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी दक्षिणपंथी एसीटी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी.

लक्सन ने जीत के बाद न्यूज़ीलैंड के नागरिकों से कहा, ''हमारी सरकार न्यूज़ीलैंड के हर नागरिक के लिए काम करेगी. क्योंकि हम अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करेंगे और टैक्स में छूट देंगे."

"हम कॉस्ट ऑफ लिविंग कम करेंगे और क़ानून का राज स्थापित करेंगे. हम बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएंगे, बच्चों को शिक्षा देंगे ताकि वह बड़े होकर वो ज़िंदगी जी सकें, जिसका उन्होंने सपना देखा था.''

इस साल की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद लेबर पार्टी के ही क्रिस हिपकिंस को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया था. तब क्रिस्टोफर देश के नेता प्रतिपक्ष थे.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news