अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गये
15-Oct-2023 9:10 PM
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गये

पेशावर, 15 अक्टूबर। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में रातभर चले छापे के दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को मार गिराया जबकि आठ अन्य को घायल कर दिया। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

सेना ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया जिस दौरान आतंकवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई।

उसने बताया कि इस मुठभेड़ में एक सैनिक भी मारा गया तथा आतंकवादियों के ठिकानों से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये गये।

उत्तरी वजीरिस्तान आतंकवादियों के लिए दशकों से हाल तक पनाहगाह था। पेशावर में सेना द्वारा संचालित एक विद्यालय पर आतंकी हमले में 150 से अधिक लोग मारे गये थे जिनमें ज्यादातर बच्चे थे। उसी के बाद सेना ने इस क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाया था।

सालभर चले अभियान के बाद सेना ने घोषणा की थी कि उसने इस क्षेत्र से स्थानीय एवं विदेशी आतंकवादियों को खदेड़ दिया है। लेकिन बीच -बीच में हमले होते रहे जिससे यह चिंता पैदा हुई कि तहरीक ए-तालिबान पाकिस्तान नाम से चर्चित स्थानीय तालिबानों ने अफगानिस्तान में शरण ले ली और वे फिर उस क्षेत्र में एकजुट हो रहे हैं।

पाकिस्तानी तालिबान अलग समूह है लेकिन वह अफगान तालिबान का ही सहयोगी है जिसने 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता कब्जा कर लिया था। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news