अंतरराष्ट्रीय

हमास- इसराइल संघर्ष: अमेरिका में 6 साल के मुस्लिम बच्चे की चाकू मारकर हत्या
16-Oct-2023 9:37 AM
हमास- इसराइल संघर्ष: अमेरिका में 6 साल के मुस्लिम बच्चे की चाकू मारकर हत्या

WILL COUNTY SHERIFFS OFFICE

अमेरिका में एक शख़्स ने दो लोगों को मुस्लिम होने के कारण चाकू मारा जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल है.

अमेरिका के प्लेनफ़ील्ड में 71 साल के जोसेफ़ कज़ुबा पर छह साल के बच्चे की हत्या करने और एक 32 साल की महिला को ज़ख़्मी करने का आरोप है.

इलिनॉय केविल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि हमास और इसराइल के बीच चल रहे संघर्ष के कारण इन पीड़ितों को निशाना बनाया गया.

कज़ुबा पर फ़र्स्ट-डिग्री हत्या, फ़र्स्ट -डिग्री हत्या की कोशिश, हेट क्राइम और गंभीर मारपीट का आरोप लगाया गया है.

एक बयान में विल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि शनिवार सुबह उन्हें एक महिला का इमरजेंसी कॉल आया. महिला ने कहा कि उनके मकान मालिक ने उन पर हमला कर दिया है.

महिला ने कहा कि वह "बाथरूम में छिपी हैं."

दोनों पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन बच्चे की मौत हो गई.

पुलिस ने जांच में पाया कि बच्चे को 26 बार चाकू मारा गया था.

शेरिफ कार्यालय का कहना है, "इस हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू 12 इंच (31 सेमी) का मिलिट्री स्टाइल वाला चाकू था जिसमें सात इंच का ब्लेड था."

हमले में गंभीर रूप से घायल महिला के बचने की उम्मीद है.

शेरिफ कार्यालय ने कहा, "जासूस यह पता लगा सके हैं कि हमलावर ने दोनों पीड़ितों को मुस्लिम होने और मध्य पूर्व में चल रहे हमास और इसराइल के संघर्ष के कारण निशाना बनाया था."

सात अक्टूबर को हमास के इसराइल पर हमले से शुरू हुए संघर्ष में हज़ारों की तदाद में आम लोग मारे गए हैं.

इसराइल में 1400 लोगों की मौत हुई है, वहीं इसराइल के हमले में ग़ज़ा में 2450 लोगों की मौत हो गई है और 1000 लोग लापता हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news