अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में बढ़ती बमबारी के बीच इसराइल जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन
17-Oct-2023 9:20 AM
ग़ज़ा में बढ़ती बमबारी के बीच इसराइल जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इसराइल जाएंगे. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने राष्ट्रपति के दौरे का एलान किया है.

सोमवार को शीर्ष अमेरिकी राजनयिक, एंटनी ब्लिंकन और इसराइल पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू के बीच सात घंटे की बैठक के बाद यरुशलम में अमेरिकी दूतावास से इस दौरे की घोषणा की.

ब्लिंकन ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रपति बाइडन को “इसराइल के युद्ध का विस्तृत ब्यौरा और युद्ध की रणनीति” की जानकारी दी जाएगी.

विदेश मंत्री के मुताबिक़, बाइडन "इसराइल से यह भी जानेंगे कि वह किस तरह से अपने अभियान चलाएगा, जिससे नागरिक हताहतों की संख्या कम हो" और ग़ज़ा में फ़लस्तीनी नागरिकों तक सहायता पहुंचाने की अनुमति मिल सके.

बाइडन नेतन्याहू के न्योते पर इसराइल जाएंगे.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अब से थोड़ी देर पहले प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा कि बाइडन के दौरे का मुख्य लक्ष्य इसराइल के साथ "हमारी एकजुटता प्रकट करना" और ग़ज़ा में आम नागरिकों को सहायता देना है.

किर्बी ने कहा, "वह मानवीय सहायता के मुद्दे पर चर्चा करेंगे ताकि ये सहायता ऐसे जाए जिससे हमास को कोई फ़ायदा न हो."

इसके अलावा बाइडन एक सुरक्षित मार्ग तैयार करने पर भी काम करेंगे ताकि जो आम लोग ग़ज़ा छोड़ना चाहते हैं वो निकल सकें.

इसराइल के बाद जॉर्डन जाएंगे

जो बाइडन इसराइल दौरे के बाद जॉर्डन जाएंगे. वहां वह जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी और फ़लस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news