अंतरराष्ट्रीय

दक्षिणी गाजा में इजरायली हवाई हमले में 49 लोगों की मौत : फिलिस्तीन
17-Oct-2023 4:10 PM
दक्षिणी गाजा में इजरायली हवाई हमले में 49 लोगों की मौत : फिलिस्तीन

गाजा, 17 अक्टूबर । फिलीस्तीनी आंतरिक मंत्रालय ने मंगलवार को दावा किया कि दक्षिण गाजा में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 49 लोग मारे गए।

बीबीसी ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि जहां खान यूनिस में सोमवार रात हवाई हमले में 21 लोग मारे गए, वहीं शेष 28 लोग मिस्र की सीमा के पास राफा क्षेत्र में मारे गए हैं। यहां पर एक घर पर हमला हुआ था। 

फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि राफा में 'फैमिली हाउस' में मारे गए 28 लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

हमलों के संबंध में इजरायल रक्षा बलों के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने मंगलवार सुबह सीएनएन को बताया, उन्हें विशेष रूप से उन क्षेत्रों में किसी भी हमले की जानकारी नहीं थी।

कॉनरिकस ने कहा, युद्ध अभियान जारी है। हम हमास के गुर्गों की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने के प्रयास के लिए उनकी तलाश जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हमास के ठिकानों की तलाश उस युद्ध का हिस्सा है जो हम पर थोपा गया है, और इजराइल सशस्त्र संघर्ष के कानून के अनुसार और निश्चित रूप से नागरिक हताहतों को कम करने के लिए सैन्य अभियान जारी रखेगा।

इस बीच, 7 अक्टूबर को भड़के संघर्ष के बाद से गाजा में मरने वालों की संख्या 2,778 हो गई है, जबकि 9,938 लोग घायल हुए हैं।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संघर्ष में पूरे 47 परिवार मारे गए हैं, जिनकी संख्या लगभग 500 है।

आधिकारिक इजरायली सूत्रों के अनुसार, यहूदी राष्ट्र में कम से कम 1,300 इजरायली और विदेशी नागरिक मारे गए हैं, जबकि 4,121 अन्य घायल हुए हैं। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news