अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का आर्थिक संकट एक बार फिर गहराया, कई उड़ानें रद्द
18-Oct-2023 8:13 PM
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का आर्थिक संकट एक बार फिर गहराया, कई उड़ानें रद्द

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपनी दर्जनों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी है. इसकी वजह नकदी संकट को बताया जा रहा है.

एयरलाइन कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि ईंधन की कमी के कारण बड़ी संख्या में उड़ानों को रद्द करना पड़ा है जबकि कई उड़ानों के समय में बदलाव किया जा रहा है.

पीआईए को ईंधन, एयरपोर्ट किराया और सर्विसिंग और मेनटेनेंस के बिल के भुगतान में संघर्ष कर रहा है. कंपनी के कर्ज बढ़कर 2.5 अरब डॉलर से अधिक हो गया है.

पिछले महीने कंपनी की ओर से कहा गया था कि वो सरकार से आपातकालीन फंडिंग की मदद मांग रही है. वहीं, पाकिस्तान की सरकार घाटे में चल रही पीआईए का निजीकरण करना चाहती है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news