अंतरराष्ट्रीय

एक्स ने नए यूजर्स से एक डॉलर का सालाना शुल्क लेना शुरू किया
18-Oct-2023 8:15 PM
एक्स ने नए यूजर्स से एक डॉलर का सालाना शुल्क लेना शुरू किया

 

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने न्यूज़ीलैंड और फिलिपींस में नए यूजर्स से एक डॉलर का सालाना शुल्क लेना शुरू कर दिया है.

रिपोर्टों के अनुसार, फिलहाल ये ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है और ये शुल्क देने वाले यूजर्स एक्स के कुछ प्रमुख फीचर्स की सुविधा ले पाएंगे. एक्स पहले ट्विटर के नाम से जानी जाती थी.

सब्सक्रिप्शन फ़ी देने वाले यूजर्स ट्वीट और रीट्वीट के अलावा पोस्ट लाइक कर सकेंगे और उनका जवाब भी दे पाएंगे. वैसे यूजर्स जो ये सब्सक्रिप्शन फ़ी न देने का विकल्प चुनते हैं, वे केवल दूसरों के पोस्ट पढ़ पाएंगे, वीडियो देख सकेंगे और अन्य हैंडल को फ़ॉलो कर सकेंगे.

एक्स का कहना है कि इसका मक़सद स्पैम कम करना, प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग रोकना और बोट ऐक्टिविटी पर लगामा लगाना है. नए एकाउंट्स को अपना फोन नंबर वेरिफाई भी कराना होगा.

हालांकि एलन मस्क ने कहा है कि 'रीड-ओनली' बिना किसी सब्सक्रिप्शन फ़ी के क्रिएट किए जा सकेंगे जिसमें कोई प्रमुख फीचर नहीं होगा.

पिछले महीने ही एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने ये संकेत दिया था कि एक्स के सभी यूजर्स को इसके प्लेटफॉर्म पर बने रहने के लिए सब्सक्रिप्शन फ़ी चुकानी पड़ सकती है.

पिछले साल ही एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था जिसके बाद से ही कंपनी के राजस्व में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

यूजर्स से सब्सक्रिप्शन फ़ी लेने के पीछे कंपनी के वित्तीय मक़सद को लेकर तस्वीर साफ़ है.

हालांकि एलन मस्क ये कहते रहे हैं कि यूजर्स से सब्सक्रिप्शन फ़ी लेने का कदम बोट्स से निपटने के लिए उठाया जा रहा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news