अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा पर इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी की बैठक में क्या हुआ?
19-Oct-2023 8:40 AM
ग़ज़ा पर इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी की बैठक में क्या हुआ?

इसराइल-हमास संघर्ष के बीच हुई इस्लामिक सहयोग संगठन ओआईसी की बैठक में ग़ज़ा के अल-अहली अस्पताल पर हुए हमले के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया गया है.

ओआईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस हमले में सैंकड़ो घायल, बीमार और अस्पताल में शरण लेने वाले लोग मारे गए हैं.

बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है-

"ग़ज़ा पट्टी के आम लोगों की इस स्थिति के लिए पूरी तरह इसराइल ज़िम्मेदार है."

"संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अपनी जिम्मेदारियां निभाए."

इस संगठन ने हिंसा रोकने में विफल रहने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की निंदा की है.

ओआईसी ने कहा है कि वो 'गवर्नमेंट ऑफ द स्टेट ऑफ फ़लस्तीन' को राजनीतिक, वित्तीय, अंतरराष्ट्रीय और कानूनी सहायता मुहैया कराएंगे.

ओआईसी की बैठक में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की गई है कि वो फ़लस्तीनी लोगों के ख़िलाफ़ युद्ध अपराध के लिए इसराइल की क़ब्जे वाली नीति को ज़िम्मेदार ठहराएं.

ओआईसी ने सऊदी अरब की गुज़ारिश पर गज़ा मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार को मंत्री स्तरीय बैठक बुलाई थी.

जेद्दा में आयोजित इस बैठक में ग़ज़ा के 'निहत्थे लोगों के लिए ख़तरे' और इसराइल की सैन्य कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news