अंतरराष्ट्रीय

इजरायली टैंक ने 'गलती' से मिस्र की चौकी पर की फायरिंग
23-Oct-2023 12:48 PM
इजरायली टैंक ने 'गलती' से मिस्र की चौकी पर की फायरिंग

तेल अवीव, 23 अक्टूबर । इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि मिस्र-गाजा-इजरायल सीमा क्षेत्र में केरेम शालोम के पास एक इजरायली टैंक ने गलती से गोलीबारी की और मिस्र की एक चौकी पर हमला कर दिया।

घटना की जांच की जा रही है। वाईनेट न्यूज ने रविवार शाम जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि आईडीएफ इस घटना के संबंध में दुख व्यक्त करता है।

हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि लेबनान में आईडीएफ हमले में उसके दो सदस्य अली मुहम्मद मार्मर और ताहा अब्बास मारे गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार और रविवार को इजरायली हमलों में लेबनानी आतंकवादी समूह के 10 लोगों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर हिजबुल्लाह ने युद्ध में शामिल होने का फैसला किया तो यह उसके जीवन की सबसे बड़ी गलती होगी।

वाईनेट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान सीमा पर सैनिकों से बात करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल उत्तर में दुश्मन को रोक रहा है, जबकि दक्षिण में जीतने के लिए लड़ रहा है।

''यदि हिजबुल्लाह इजरायल के खिलाफ दूसरा मोर्चा खोलता है, तो परिणाम विनाशकारी होंगे। हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।''

इजरायल-लेबनान सीमा पर गोलीबारी जारी रही और इससे पहले आईडीएफ बलों ने इजरायल की ओर आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया। सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने इजरायल पर टैंक रोधी मिसाइलें दागने के प्रयास को भी विफल कर दिया। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news