राष्ट्रीय

राजस्थान में छह जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
27-Nov-2023 12:29 PM
राजस्थान में छह जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

जयपुर, 27 नवंबर । चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि राजस्थान के छह जिलों में शनिवार को विधानसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बांसवाड़ा, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया।

बांसवाड़ा जिले में 83 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ (80.41), हनुमानगढ़ (82.52) और जैसलमेर में 82.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

बांसवाड़ा का कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में सर्वाधिक 88.13 प्रतिशत मतदान के साथ शीर्ष पर रहा।

पोकरण विधानसभा क्षेत्र 87.79 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, इसके बाद तिजारा (86.11), निम्बाहेड़ा (85.58), घाटोल (85.35), बारी (84.22), और मनोहरथाना (84.12) हैं।

राज्य में इस बार वोटिंग में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं। महिलाओं के अधिक मतदान प्रतिशत के राजनीतिक निहितार्थ हैं। कांग्रेस सरकार समर्थक मुफ्त मोबाइल योजना को इसकी वजह बता रहे हैं तो बीजेपी समर्थक इसे महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से जोड़ रहे हैं। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news