राष्ट्रीय

डीडवाना के सैनिक कल्याण कार्यालय में मनाया गया 25वां कारगिल विजय दिवस
26-Jul-2024 5:46 PM
डीडवाना के सैनिक कल्याण कार्यालय में मनाया गया 25वां कारगिल विजय दिवस

डीडवाना, 26 जुलाई । राजस्थान के डीडवाना के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 25वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर करगिल युद्ध में शहीद होने वाले सेना के जवानों को शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही भारत माता के जयकारे भी लगाए गए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा सहित सैन्य अधिकारियों ने कारगिल युद्ध के शहीदों की पत्नियों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा, “26 जुलाई 1999 के दिन हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को तीसरी बार पराजित कर दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराया था। विजय दिवस पर आज हम उन शहीदों को नमन कर रहे हैं, जिन्होने मां भारती के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी।” जिला कलक्टर ने आगे कहा, “देश के लिए जीते सभी हैं, लेकिन एक सैनिक का जीवन अनेक समस्याओं से गुजर रहे राष्ट्र के प्रति समर्पित रहता है। यही बड़ी वजह है कि सैनिकों के सम्मान में हम सब हमेशा आदर भाव से खड़े रहते हैं।” पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दीप सिंह राठौड़ ने कहा, “युद्ध हमारी प्राथमिकता में कभी नही रहा, लेकिन युद्ध से मुंह मोड़ लेना भी हमारी फितरत में नही है और यह हमने 55 दिनों के अथक संघर्ष के बाद पाकिस्तानी सेना ओर घुसपैठियों को एक बार फिर अहसास करवा दिया कि वो हमसे कभी भी नही जीत सकते। कारगिल विजय दिवस के उत्सव के रूप में आज शहीदों को नमन किया गया है और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।” -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news